शिवा यादव, सुकमा। प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध रेत खनन जारी है. इसे लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं. कहीं सख्ती के साथ कमीशन का खेल तो नहीं है, जिससे ठेकेदार को प्रशासन का रत्तीभर खौफ नहीं है. सुकमा जिले में नियमों को ताक पर रखकर रेत निकालने का काम जोरों पर है.
शासन के नियम कहते हैं कि नदियों में मशीन लगाकर रेत निकालने का काम नहीं किया जाए, लेकिन ठेकेदारों के द्वारा नदियों का सीना छलनी करने का काम लगातार जारी है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने हाल ही में ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए जिला मुख्यालय के सुपनार घाट से रेत निकालने पर रोक लगाई थी.
मुख्यालय में रोक के बाद सड़क ठेकेदार ग्रामीण इलाकों में चोरी छुपे पोकलेन मशीन लगाकर रेत निकाल रहे हैं. जिला प्रशासन की सख्ती का असर सुकमा की रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी वीएसआर पर पड़ता नहीं दिख रहा है.
जिला प्रशासन के नियम ठेकेदार के सामने बौने साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्रामीण इलाकों से रेत निकाल रही है। कोंटा विकासखण्ड के नगलगुंडा ग्राम पंचायत से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन और परिवहन जारी है. जिम्मेदार खनिज विभाग मूकदर्शक बना हुआ है, जिसकी वजह से जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
नदी के बीचों बीच बना दी सड़क
जिले में एकमात्र इंजरम रेत खदान को अनुमति प्रदान है। शेष सभी खदानों के खनन संबंधित सरकारी दिशा—निर्देश नहीं मिलने की वजह से बंद है. सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी वीएसआर नागलगुंडा पंचायत क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के बड़े स्तर पर रेल निकालने का काम कर रही है. मंगलवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी की एक दर्जन से ज्यादा हाईवा रेत परिवहन में लगी थी. वहीं नदी धार के बीच दो पोकलेन से रेत उत्खनन कर रहे थे.
ट्रैक्टरों पर लगाई थी रोक
जिला मुख्यालय स्थित रेत खदान में पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदारों ने रेत खनन पर रोक लगाई थी. चेतावनी देते हुए कहा था, रेत का अवैध खनन और परिवहन के दौरान पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद से सुपनार घाट में रेत खनन पर रोक लग गई.
साथ ही अधिकारियों ने विकास कार्यों के लिए रेत की जरूरत पड़ने पर जिम्मेदार विभाग व नगर पालिका से अनुमति लेने का नियम बनाया था. इधर ग्रामीण इलाकों में रेत निकाल रहे सड़क ठेकेदारों पर यह नियम लागू नहीं हो रहे हैं. हाईवा और पोकलेन मशीन लगाकर नदी से दिन दहाड़े रेत निकाल रहे हैं.
सख्त कार्रवाई की जाएगी
रेत का अवैध खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीमें रेत खदानों में दबिश दे रही हैं. समझाइश के बाद भी कुछ ठेकेदार समझने को तैयार नहीं है.जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- Budget 2025: पूर्व CM कमलनाथ ने केंद्र के बजट को बताया निराशाजनक, कहा- MP के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं
- Champions Trophy 2025 All Squads: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 टीमों ने कप्तान और स्क्वाड का किया ऐलान, ये टीम पहली बार लेगी भाग
- अश्लील फोटो और ब्लैकमेल: गंदी तस्वीर भेजकर नाबालिग से मांगे थे पैसे, अब आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कसा तंज
- Bihar News: जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने केंद्रीय बजट को लेकर कह दी यह बड़ी बात
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक