जयपुर. राजस्थान में अवैध काम करने वाले लोगों पर सरकार नकेल कसने लगातार कार्रवाई कर रही है। पेपर लीक के मास्टर माइंड के घर पर बुलडोजर चलाने के बाद अब अवैध शराब माफिया के ठिकानों पर सरकार बुलडोजर चलाएगी। डीजीपी उमेश मिश्रा ने जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को अवैध शराब फैक्ट्री के संचालक अशोक चौधरी और रवि बालोत मीणा की सम्पत्ति की जानकारी जुटाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने छापा मारकर की थी कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब माफिया के फैक्ट्री और गोदाम में भी अवैध निर्माण है तो उसे भी ध्वस्त करवाने के लिए कहा गया है। अवैध शराब बनाने के मामले में फरार सीकर निवासी संचालक अशोक चौधरी और श्रीगंगानगर निवासी रवि बालोत मीणा का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने शनिवार रात को जयपुर में नकली शराब की दो फैक्ट्री व दो गोदाम पकड़े थे।