नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों से चल रही है. पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा. जिसमें 2 साल बाद झांकिया निकाली जाएंगी. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 8 विभाग की झांकियां देखने को मिलेंगी. जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इसके अलावा शहर में भी अलग-अलग जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी दौरान पुलिस परेड ग्राउंड में विशाल प्लाटून कमांडर द्वारा परेड निकाली जाएगी. जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की आठ अलग-अलग विभाग की झांकियां भी निकाली जाएगी. जिसमे वन महतारी, छत्तीसगढ़ महतारी, महिला बाल विकास कि योजनाओं का रूप, छत्तीसगढ़ शासन का रूप, स्वास्थ्य, कृषि जैसे कई योजनाओं का दिखेगा रूप दिखेगा.

ये आयोजन गुरुवार को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में होगा. राज्यपाल के हाथों ध्वजारोहण के बाद ये परेड और झांकियों की शुरुआत होगी. जिसमें 8 अलग-अलग विभाग की झांकियां सिलसिलेवार तरीके से निकाली जाएगी.