Sports News. न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले स्पिनरों को खेलने में अभ्यस्त होने से खुश हैं. विश्व कप में भारतीय पिच पर स्पिनरों को खेलना आसान नहीं होगा. इसके लिए कीवी बल्लेबाज ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले अपने शॉट्स में स्वीप और रिवर्स स्वीप का इजाफा करने पर खुशी जताई है. वनडे विश्व कप का आयोजन इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम पिछले वर्ष दिसंबर से उपमहाद्वीप के दौरे पर है. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया लेकिन भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से गंवा बैठे.

बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट शतक जमाने के बाद भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 138 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके. मैच के बाद कॉनवे ने कहा कि पिछले डेढ महीने में निजी तौर पर अपने प्रदर्शन से मैं खुश हूं. मैंने उपमहाद्वीप में स्पिन को खेलना सीखा है. मैंने स्वीप, रिवर्स स्वीप खेलकर गेंदबाजों पर दबाव बनाना सीखा है.

31 वर्षीय कॉनवे ने कहा कि हमारी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. मैंने पाकिस्तान में केन विलियमसन के साथ काफी बात की. टॉम लैथम भी इन हालात में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं तो उनसे काफी कुछ पता चला. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े. इस पर कीवी बल्लेबाज ने कहा कि हमारे गेंदबाजों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण था. यह बल्लेबाजों की मददगार पिच थी और रोहित और शुभमन ने हम पर दबाव बनाया. हमें टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की कमी भी खली. भारत ने तीसरे वनडे मैच को 90 रनों से अपने नाम किया.