
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. आईपीएस पूजा कुमार ने तमाम बटालियन को लीड किया.
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा – हम देश की आज़ादी का जश्न मना रहे हैं. संविधान के अनुसार देश का संचालन करने औऱ आम जनता को अधिकार संपन्न बनाने का दिन हैं. यह पर्व जन-जन का पर्व हैं.
उन्होंने कहा कि गरिमा के साथ जीने का अवसर प्रदान करने वाले महान स्वंत्रता संग्राम सेनानियों अमर शहीदों का अमिट योगदान रहा हैं. आज़ादी दिलाने वाले महान योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी, प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु,को नमन करती हूं. गौरव की अनुभूति हो रही.
राज्यपाल ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मनीषियों ने भी स्वतंत्रता से लेकर संविधान बनने तक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. मेरी सरकार ने अपनी नीतियों-योजनाओं से जन, जनता, जमीन, रोजगार के विषय में पहल करते हुए आमजन को आर्थिक समाजिक रूप से सक्षम बनाने में प्रयास किया हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक