जयपुर. राजस्थान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने अपने सीएम आवास में गुुरुवार सुबह तिरंगा फहराया। कोरोना गाइडलाइंस हटने के बाद इस साल प्रदेशभर में बड़े स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। सीएम गहलोत ने सुबह 8 बजे बड़ी चौपड़ पर तिरंगा फहराया। सुबह 9.15 बजे अमर जवान ज्योति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। शाम 4.30 बजे राजभवन में होने वाले कार्यक्रम में सीएम हिस्सा लेंगे।
मोहन भागवत ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे जयपुर में केशव विद्यापीठ के स्टेडियम में भी झंडारोहण किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत मुख्य अतिथि थे। आरएसएस प्रमुख ने तिरंगा फहराने के बाद यहां आयोजित सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक और संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा सुबह 8.40 बजे पुलिस मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मिश्रा पुलिस विभाग के श्रेष्ठ कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बीजेपी ने बडी चौपड़ पर फहराया तिंरगा
गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजेपी ने बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण समारोह का आयोजन किया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत जयपुर बीजेपी के नेता मौजूद रहे। इसके बाद प्रदेश कार्यालय में सुबह 9:30 बजे झंडारोहण किया गया।