कुमार इंदर,जबलपुर। आज पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले के आयुर्वेद कॉलेज मैदान में भारत पर्व का भव्य आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) की मौजूदगी में मशहूर प्लेबैक सिंगर शान (Singer Shaan) ने सुरों का जादू बिखेरा, तो हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए. मुख्यमंत्री शिवराज और सिंगर शान ने ‘चंदा चले रे तारा’ के गीत पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा.

नर्मदा कॉरिडोर का होगा निर्माण- सीएम

इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने प्लेबैक सिंगर शान को मंच पर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि नर्मदा के सभी घाटों को मिलाकर नर्मदा कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही अपने चिर परिचित अंदाज में प्लेबैक सिंगर शान (Singer Shaan) ने जबलपुर और मध्य प्रदेश से अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए कई हिट गानों की प्रस्तुति दी.

74th Republic Day: CM शिवराज बोले- जबलपुर वीरों की धरती, भारत का इतिहास जितना पुराना, उतना ही गौरवशाली, आज के हिंदुस्तान की ओर जमाना देख रहा

सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि यह कॉरिडोर देश में अद्भुत होगा. जबलपुर में अब तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं. यहां तक की भोपाल से ज्यादा विकास के कार्य अब जबलपुर में कराए जा रहे हैं. सीएम ने लोगों को जबलपुर को स्वच्छता में नंबर वन लाने का संकल्प दिलाया. लोगों को स्वच्छता के साथ हरियाली बढ़ाने का भी संदेश दिया.

74th Republic Day: भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई और जबलपुर में CM शिवराज ने किया ध्वजा रोहण, मंत्रियों और तमाम नेताओं ने भी तय स्थान पर फहराया झंडा

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शान की जुगलबंदी ने भी जमकर समा बांधा. चंदा चले रे तारा के गीत पर दोनों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन प्रस्तुतियों की सराहना की.

https://youtu.be/CEHAUGHatz0

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus