स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो आपकी कब किस्मत बदल दे कुछ कह नहीं सकते, और आईपीएल एक ऐसा मंच है जो आपको पल भर में पूरी दुनिया में फेमस कर देता है। क्रिकेट के इस खेल की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। क्रिकेट पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है। जिसका सीधा उदाहरण है, अफगानिस्तान, आयरलैंड और नेपाल जैसी टीमें, जहां के खिलाड़ी लगातार बेहतर खेल दिखा रहे हैं, और यहां की टीमें वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ी तेजी से अपनी जगह बना रही है। नेपाल में भी क्रिकेट को लेकर यूथ में अच्छा खासा क्रेज है, जिसका नतीजा ये है कि अब नेपाल के क्रिकेटर भी वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली की टीम में नेपाल के एक खिलाड़ी ने अपनी जगह भी बनाई है, और पिछले मैच में दिल्ली की टीम ने उसे प्लेइंग इलेवन में मौका भी दिया, और एक मैच में ही इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको अपना दीवाना बना लिया, खुद एबी डिविलियर्स नेपाल के इस 17 साल के क्रिकेटर संदीप लमिछाने की तारीफ कर चुके हैं। और अब आईपीएल में डेब्यू करते ही नेपाल के इस युवा क्रिकेटर को इस बड़ी टीम से खेलने के लिए मौका मिला है। जहां दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर एक साथ खेलते नजर आएंगे।
इस टीम में सेलेक्ट हुए संदीप
17 साल के नेपाल के युवा फिरकी गेंदबाज संदीप लमिछाने को आईसीसी ने वर्ल्ड इलेवन टीम में सेलेक्ट किया है। संदीप लमिछाने को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल चैरिटी मैच के लिए सेलेक्ट किया गया है। जहां दुनिया के बड़े-बड़े स्टार खेलते नजर आने वाले हैं, उस मैच के लिए नेपाल के इस युवा खिलाड़ी को भी सेलेक्ट किया गया है।
यहां खेला जाएगा मैच
इंटरनेशनल टी-20 चैरिटी मैच लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज टीम और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन टीम के बीच खेला जाएगा, मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान में होगा।
इसलिए हो रहा चैरिटी मैच
ये चैरिटी मैच इसलिए खेला जा रहा है क्योंकि इस मैच से होने वाली कमाई से पिछले साल तूफानों में क्षतिग्रस्त होने वाले वेस्टइंडीज के स्टेडियमों को सुधारा जा सके।
इस मुकाबले में खेलते नजर आएंगे स्टार
इस चैरिटी मैच के लिए आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन की जो टीम चुनी गई है उसकी कप्तानी इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इयॉन मोर्गन कर रहे हैं, इसके अलावा पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहिद आफरीदी, तमिम इकबाल, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मिशेल मैक्लीनघन, शोएब मलिक, हार्दिक पंड्या, थिषारा परेरा, ल्यूक रॉची, जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। और अब इस टीम में नेपाल के संदीप लमिछाने को भी सेलेक्ट कर लिया गया है।
तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम में इस मुकाबले के लिए कार्लोस ब्रेथवेट, सैमुअल बद्री, क्रिस गेल, एविन लुईस, मार्लन सैमुअल, आंन्द्रे रसेल, जैसे धुरंधर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जिनके खिलाफ युवा संदीप लमिछाने भी अपनी फिरकी गेंदबाजी का जादू बिखेरेंगे।
सेलेक्ट होने के बाद बोले संदीप
युवा खिलाड़ी संदीप लमिछाने को आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है, एक मैच में मौका भी मिला, तो इस युवा नेपाली क्रिकेटर संदीप ने बेहतरीन खेल दिखाया, और अब जब आईसीसी की इस टीम में इस बड़े मुकाबले के लिए सेलेक्ट हुए हैं तो उनके लिए नहीं बल्कि पूरे नेपाल क्रिकेट के लिए ये बड़ी बात है।
आईसीसी की इस टीम में सेलेक्ट होने के बाद संदीप लमिछाने बहुत खुश हैं, और कहते हैं कि ये सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए सम्मान की बात है, ये इस बात का प्रमाण भी है कि अब नेपाल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।