स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने शादी कर ली है. हालांकि, इनकी शादी में कई भारतीय साथी खिलाड़ी नहीं पहुंचे. लेकिन केएल राहुल को जो गिफ्ट भिजवाया है वो चर्चा का विषय बना हुआ है. विराट कोहली और एमएस धोनी शादी में ना जाने के बाद भी गिफ्ट देने को लेकर सुर्खियों में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने केएल राहुल और अथिया शेट्टी को वेडिंग गिफ्ट BMW कार दी. इस कार की कीमत 2.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है. विराट कोहली और केएल राहुल काफी लंबे समय से एक-साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी एक ही टीम के लिए खेल चुके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी केएल राहुल की शादी में पहुंचे थे. एमएस धोनी ने केएल राहुल को तोहफे में एक बाइक दी है. उन्होंने केएल राहुल को Kawasaki Ninja बाइक गिफ्ट की, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये की बताई जा रही है.
भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी केएल राहुल और अथिया शेट्टी को काफी महंगे गिफ्ट्स दिए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल को सलमान खान ने 1.64 करोड़ रुपये की ऑडी कार गिफ्ट की, वहीं सुनील शेट्टी ने मुंबई में स्थित करीब 50 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. अर्जुन कपूर ने अथिया शेट्टी को एक डायमंड का ब्रेसलेट गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा जैकी श्रॉफ ने भी अथिया को 30 लाख रुपये की घड़ी गिफ्ट की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक