जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बेटी को स्कूल से घर ला रहे बाइक सवार पिता को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। ट्रक का पहिया युवक के धड़ से होकर गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पांच वर्षीय बेटी ट्रक के पहियों के बीच आ जाने से बच गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
परिजनों ने किया प्रदर्शन
युवक जगदीश सिंह (29) पुत्र कालूसिंह निवासी तालरिया पाड़ा की मौत से नाराज परिजन और समाज के लोगों ने पहले जवाहिर चिकित्सालय की मरच्यूरी और बाद में पुलिस कोतवाली के बाहर शव के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के भारी वाहन नो एंट्री जोन होने के बावजूद आते हैं। ऐसे ही एक मालवाहक ट्रक ने जगदीश की जान ले ली।
पीछे वाले पहिए के नीचे आया युवक
नाराज लोगों ने कोतवाली के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया। बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद लोग वहां से हटे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार दोपहर जब जगदीश बाइक पर अपनी बेटी को लेकर एसबीआई चौराहा पहुंचा, तब जयनारायण व्यास कॉलोनी की दिशा से ट्रक वहां आया। ट्रक चालक ने उसे चपेट में लिया जिससे वह उछल कर पीछे वाले पहिए के नीचे आ गया।