सक्ती. नए जिले में गुरुवार को पहले गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया. लेकिन जिले के पहले आयोजन से ट्रांसपोर्टरों में नाराज देखी जा रही है. दरअसल सक्ती का जिला मुख्यालय कलेक्टर और एसपी ऑफिस सक्ती से बाराद्वार मुख्य मार्ग (NH) से लगा हुआ है. कार्यक्रम के चलते NH को घंटो बंद कर दिया गया था. जिसके चलते कई किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई. वहीं इस रोड से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

15 अगस्त 2021 को सक्ती नगर वासियों की वर्षो पुरानी मांग राज्य की कांग्रेस सरकार ने पूरा कर सक्ती को जिला बनाने की घोषणा की थी. वो दिन सक्ती नगर के लोगों के लिए किसी त्योहरा से कम नहीं था. विपक्ष दल के लोग भी इस खुशी में शामिल होकर झूम उठे थे. लेकिन जिला मुख्यलाय को जेठा में बनाए जाने की खबर ने एक बार फिर सक्ती नगर के लोगों को मायूस कर दिया था. नगर के लोगों ने हर मुमकिन कोशिश की थी कि मुख्यालय सक्ती के आस-पास बनाया जाए. लेकिन अधिकारियों की हठधर्मिता के आगे नगर वासियों की एक ना चली और आखिरकार 10 km दूर जेठा में कलेक्टर और एसपी ऑफिस का उद्घाटन कर दिया गया.

सक्ती के बजाय जेठा में आयोजन

सक्ती के बाजार ग्राउंड में वर्षो से होता आ रहा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम इस बार सक्ती के बजाय जेठा कलेक्ट्रेट मैदान में आयोजित किया गया. सक्ती जिले का प्रथम गणतंत्र दिवस कार्यक्रम सक्ती में हो इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और पत्रकारों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष और सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत से भी काफी मांग की. सालों से ये आयोजन सक्ती में होता आ रहा है, जिसका नगर वासियों को काफी इंतजार भी रहता है. लेकिन इस बार फिर जिला प्रशासन की हठधर्मिता ने जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों की मांग भी अनसुनी कर दी गई.