आगरा सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. धर्मशाला में चल रही खुदाई के चलते 6 मकान अचानक भरभराकर गिर गए. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक मौके से 4 साल की बच्ची रुशाली का शव निकाला गया है. ये हादसा गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है.

पीड़ित के मुताबिक उनका बेटा और उसकी दो बेटियां मलबे में दबे थे. जिसमें से बेटे विवेक और उसकी बेटी वैदेही को मलबे से निकाला जा चुका है. बताया जा रहा है कि सिटी रेलवे स्टेशन के पास टीलम माई के मोहल्ले में एक बेसमेंट खोदा जा रहा था. इसकी वजह से मकानों के पिछले हिस्से गिर गए. एक मकान में एक व्यक्ति और उसकी दो बच्चियां मलबे में दब गये थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. प्रथमदृष्टया सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये जाने की बात सामने आ रही है.

सीएम ने लिया संज्ञान

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. स्थानीय लोगों ने धर्मशाला ट्रस्ट पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद ठेकेदार बेसमेंट की खुदाई कर रहा था. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है.