Sports News. भारतीय टीम इस समय सीमित ओवरों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज (ODI series) के बाद शुक्रवार से 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (T20 International Series) की शुरुआत होगी. इस बीच भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं. वे T20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो 25 वर्षीय रुतुराज की कलाई में चोट लगी है. वे जांच और रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं. बता दें कि ऋतुराज महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे. दाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज महाराष्ट्र और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. उस मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था. हैदराबाद के खिलाफ रुतुराज ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 8 रन और शून्य की पारी खेली थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी मैच के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को कलाई में चोट की जानकारी दी. यह दूसरी बार है जब रुतुराज को कलाई में परेशानी हुई है. वह पिछले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ इसी तरह की चोट के साथ टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे. रुतुराज के बार-बार चोटिल होने से बीसीसीआई अधिकारी और मेडिकल टीम परेशान है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक