कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गुरुवार को देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह दिन हमारे गौरवशाली संविधान की याद दिलाता है, लेकिन गणतंत्र का क्या मतलब होता है, यदि भारत में संविधान नहीं होता तो आज लोग क्या करते, संविधान ने लोगों को क्या-क्या अधिकार दिया है?.. ऐसे ही पुलिस अधिकारी के रोचक सवालों पर आम लोगों के रोचक जवाब दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
MP: गुड़िया बनाने वाले दंपति को पद्मश्री सम्मान, सीएम शिवराज सिंह ने दी बधाई
दरअसल, वीडियो में रात्रि गश्त के दौरान SDOP संतोष पटेल लोगों से गणतंत्र दिवस और संविधान के बारे में सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, उन्होंने जब सड़क से गुजर रहे ऑटो-चालक से पूछा कि संविधान लागू नहीं होता तो क्या कर रहे होते। इस सवाल का जवाब देते हुए ऑटो चालक ने कहा कि यदि संविधान लागू नहीं होता तो आज मजदूरी कर रहे होते। देश के संविधान ने जो अधिकार दिए हैं। उसके कारण आज खुद का ऑटो चला रहे हैं और जिंदगी अच्छे से गुजर रही है।
वहीं साधु-संतों से पूछने पर उन्होंने जवाब में कहा कि यदि संविधान नहीं होता तो आज हम किसी ना किसी के गुलाम होते। संविधान ने हमें स्वतंत्रता का अधिकार दिया है। इसलिए आज बैठकर भगवान का भजन कर पा रहे हैं। साधु-संतों ने अपने अंदाज में यह भी कहा कि जंगल में आवाज नहीं बची डाकू और शैतान की, एक अदालत राम की दूसरी संविधान की।
MP: बीजेपी नेता ने परिवार समेत जहर खाया, बेटों की लाइलाज बीमारी से थे परेशान
छात्रों के साथ आम लोगों ने भी अपने ही अंदाज में संविधान, डॉ भीमराव अंबेडकर और गणतंत्र दिवस के बारे में बातें बताई, यही वजह है कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर गणतंत्र दिवस के दिन यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वायरल वीडियो में लोगों द्वारा बताई गई रोचक बातें सुनकर काफी सराहा भी जा रहा है।
पुलिस का मानवीय चेहरा: SDOP ने सड़क हादसे में घायल मजदूर को पहुंचाया अस्पताल, कार ने मारी थी ठोकर
गौरतलब है कि एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल का पहले भी पुलिस हूटर को लेकर जानकारी देते हुए वीडियो काफी सुर्खियों में आया था। एक बार फिर उनका यह वीडियो लोगों के बीच खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां पुलिस अधिकारी के इस अनोखे अंदाज कि लोग तारीफ कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक