अहमदाबाद। अपने स्पिन के जादू से विरोधी टीमों को धराशाई करने वाले भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल को मेहा पटेल ने क्लिन बोल्ड कर दिया है. अक्षर पटेल ने 26 जनवरी को अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ वडोदरा में सात फेरे लिए. दोनों की पिछले साल सगाई हुई थी.

28 साल के अक्षर पटेल और मेहा एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे, जिसके बाद पिछले साल दोनों की सगाई हुई थी. अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की वजह से विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी शादी में नहीं पहुंच सके, लेकिन जयदेव उनादकट समेत कई क्रिकेटरों ने अपनी मौजूदगी से इस कमी को दूर कर दिया.

डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट है मेहा पटेल

अक्षर पटेल की दुल्हनिया मेहा पटेल पेशे से डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान भी शेयर करती हैं. मेहा पटेल को रील बनाने का भी काफी शौक है. वह इंस्टाग्राम पर लगातार रील शेयर करती हैं. मेहा के 27 हजार फॉलोअर्स हैं. शादी के दौरान मेहा ने अक्षर पटेल के लिए अपने एक हाथ पर Aksh नाम का टैटू बनाया है.

अक्षर ने न्यूजीलैंड सीरीज से लिया ब्रेक

अक्षर पटेल ने साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. लेकिन शादी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे और टी20 मैचों की श्रंृखला से ब्रेक लिया है.

https://twitter.com/Meha2026/status/1618794576856367104

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक