Toyota Innova Crysta Booking : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने नई इनोवा क्रिस्टा मॉडल (Innova Crysta Models) की बुकिंग शुरू कर दी है. इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के दीवानों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है, जो इस गाड़ी बुकिंग फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. नई इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) केवल डीजल इंजन विकल्प के साथ आएगी. Innova को सबसे पहले Toyota ने 2005 में लॉन्च किया था. तब से ये MPV काफी पॉपुलर रही है और इसकी करीब 10 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं.

नई इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) में आपको 2.4 लीटर डीजल इंजन मिलेगा. वाहन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है. साथ ही आपको ईको और पावर ड्राइव मोड भी मिलेंगे.

इन safety features के साथ आएगी New Innova Crysta

नई इनोवा क्रिस्टा 7 एसआरएस एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और हेडरेस्ट. सेफ्टी फीचर्स के साथ आएंगे.

यूजर्स को बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव देने के लिए इसमें आठ इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम दिया गया है जो कि Android Auto/Apple Carplay जैसे फीचर्स के साथ आता है.

Toyota Innova Crysta Booking Starts

नई इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस एसयूवी को कोई भी 50,000 रुपये देकर बुक कर सकता है. नई इनोवा क्रिस्टा चार ग्रेड G, GX, VX और ZX में उपलब्ध है. इसके अलावा यह एमपीवी पांच रंगों व्हाइट पर्ल क्रिस्टल साइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा को उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है जो डीजल इंजन पसंद करते हैं. इससे कुछ दिन पहले टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया था. ये एसयूवी पेट्रोल और दमदार हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है.