कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की रिले टॉर्च (Relay Torch) पहुंची। प्रदेश के 22 जिलों से होती हुई यह टॉर्च ग्वालियर पहुंची है, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमी। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सड़क मार्ग पर टॉर्च का स्वागत किया। खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India Youth Games) को प्रमोट (Promote) करने के लिए यह टॉर्च प्रदेश भर में जा रही है। ग्वालियर के बाद यह टॉर्च दतिया (Datia) के लिए रवाना हुई।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) में भाग लेने आ रहे खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के प्रति शहरवासियों में खासा उत्साह है। इसी कड़ी में शहर भर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स को प्रमोट करने के लिए कंपू स्थित जिला खेल परिसर से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (IAS Kaushlendra Vikram Singh) और एसएसपी अमित सांघी (IPS Amit Sanghi) ने टॉर्च रैली को रवाना किया। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत सीईओ और खेल अधिकारी भी मौजूद थे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: ग्वालियर पहुंची शुभांकर ‘आशा’ का हुआ जोरदार स्वागत, शहर को मिली है चार खेलों को जिम्मेदारी, इन जगहों पर होगा आयोजन

यह मशाल रैली जिला खेल परिषद से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई एलएनआईपीई पहुंची। इस बीच जिप्सी पर सवार टॉर्च पकड़े खिलाड़ियों के साथ खेलों का प्रचार कर रही शुभांकर आशा भी खिलाड़ियों के साथ मौजूद रही और उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों से खेलों से जुड़ने की अपील की। इस टॉर्च रैली (Torch Rally) का शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया और शुभांकर आशा से हाथ भी मिलाया।

12 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापनः केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने परंपरागत खेलों का उठाया आनंद, जबलपुर को दी इनडोर स्टेडियम की सौगात

आपको बता दें कि 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 के बीच आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश भर के अलग अलग शहरों के साथ ही ग्वालियर में भी होना है, इसको लेकर ग्वालियर में तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus