रायपुर- सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह अगले दो दिनों तक पं. बंगाल के दौरे पर रहेंगे. अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ना केवल सभा लेंगे, बल्कि दलित के घर लंच भी लेंगे.
गौरतलब है कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर सबका साथ-सबका विकास अभियान चलाया गया है. केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री देशभर का दौरा कर सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा आम जनता से साझा कर रहे हैं. इसी कडी़ में सूबे के मुखिया डा.रमन सिंह का ये दौरा तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल सवेरे 9.50 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर 11.15 बजे कोलकाता पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा कलईकुण्डा होते हुए दोपहर 12.25 बजे मेदनीपुर आएंगे. मुख्यमंत्री वहां शाम चार बजे महाविद्यालय के मैदान में ‘मोदी फेस्ट’ का शुभारंभ करने के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे. शाम सवा पांच बजे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से और विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात के बाद मेदनीपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री अगले दिन 17 जून को सवेरे 9.45 बजे वहां बोड़तला चौक में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे और पूर्वान्ह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 1.20 बजे कोलकाता पहुंचेंगे और वहां से शाम 4.40 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर शाम 6.05 बजे रायपुर लौट आएंगे.
मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के अलावा कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी पं.बंगाल के दौरे पर होंगे. बृजमोहन 16 जून यानी कल समरसता एक्सप्रेस से पं.बंगाल के दौरे पर रवाना होंगे. बृजमोहन पं.बंगाल के पुरूलिया में सबका साथ-सबका विकास अभियान के तहत सभाएं लेंगे, प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करेंगे.