रायपुर. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल एंड क्वीन्स ने महिलाओं के लिए 2 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया है. इस शिविर में महिलाओं के लिए फ्री पैप स्मीयर टेस्ट और सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की जा रही है. जिसके चलते महिलाएं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बच सकती हैं. रोटरी क्लब का ये शिविर शंकर नगर स्थित कंवर नर्सिंग होम में लगाया गया है. इस शिविर का कल समापन होगा.
इस दौरान डॉ. नीता कंवर ने बताया कि, 2 दिवसीय आयोजन में महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं. सर्वाइकल कैंसर शादी- शुदा महिलाओं में होने की संभावनाएं रहती है. इसीलिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं. हमने 2 दिनों में लगभग 200 से अधिक महिलाओं की जांच करने का लक्ष्य रखा है.
आगे उन्होंने कहा, इस वक्त सर्वाइकल कैंसर के लिए बहुत ही बड़ा राष्ट्रव्यापी मिशन चल रहा है. हमने भी 2 दिवसीय शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर में शादी-शुदा औरतों को हम जांच करके स्क्रीनिंग टेस्ट कर उन्हें जागरुक करने का प्रयास कर रहें है. इस टेस्ट को जनरली पैप टेस्ट भी कहा जाता है. अगर हम स्क्रीनिंग टेस्ट करने पर बहुत हद तक पता चल जाता है कि सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना है या नहीं है. अगर इसका जल्दी पता चल जाए तो शुरुआती दौर पर ही इसका इलाज किया जा सकता है और लगभग 90% महिलाओं को हम खतरे से बचा सकते हैं. अगर और भी महिलाएं टेस्ट के लिए आती हैं तो हम जागरुकता के तौर पर शिविर को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा देंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक