हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में ओमकारेश्वर दर्शन (Omkareshwar Darshan) के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा आयशर वाहन अनियंत्रित होकर भैरव घाट पर पलट गया. जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए है. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए इंदौर के एमवाई अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां घायलों को इलाज जारी है. कलेक्टर ने घटना के जांच के निर्देश दिए हैं.
दरअसल नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के मौके पर धार और महू के श्रद्धालु ओमकारेश्वर तीर्थ दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे. तभी यह हादसा ओमकारेश्वर और भैरव घाट के बीच में हुआ. बताया जा रहा है कि आयशर में 33 लोग सवार थे. तेज रफ्तार की वजह से असंतुलित होकर पलट गया. इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पतालों में भर्ती करवाया.
एसडीएम अजय देव शर्मा ने बताया कि सिमरोल थाने के अंतर्गत आईसर वाहन पलटने की की सूचना मिली है. ये सभी यात्री धार महू के रहने वाले है और ओम्कारेश्वर नर्मदा नदी स्नान के लिए इंदौर से जा रहे रहे थे. तत्काल स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
कलेक्टर इलैया राजा टी ने डॉक्टरों से इलाज के संबंध में जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. साथ ही आरटीओ और संबंधित क्षेत्रीय एसडीओ को भी निर्देश दिए हैं कि कुछ दिनों लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. बार-बार इस तरह दुर्घटना क्यों हो रही है. इसकी भी जांच करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए है, ताकि दुर्घटना दोबारा ना हो.
Big Breaking: MP में सहायक जेलर के घर लोकायुक्त का छापा, अलसुबह टीम ने दी दबिश, कार्यवाही जारी
एमवाय अस्पताल अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और 14 लोग घायल है. सभी का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है और जैसे भी आवश्यकता होगी, उन्हें सभी सुविधा दी जाएगी. पीएस ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम सभी घायलों को देखने पहुंचे थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक