स्पोर्ट्स डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबला भारत के लिए करो या मरो को मैच होगा. न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से मात देकर 0-1 से सीरीज पर बढ़त बना ली है. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. वहीं कीवी टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए पूरा जोर आजमाइश करते नजर आएगी.
टीम इंडिया की प्लेइंग हमेशा चर्चा का विषय रहा है. इस सीरीज में भी सभी की निगाहें टीम इंडिया के प्लेइंग-11 पर रहेगी. क्योंकि कई दिनों बाद वापसी कर रहे धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पहले मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया गया. वहीं ओपनर ईशान किशन के हालिया फार्म पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. ईशान के बल्ले से आखिरी बार जून में हाफ सेंचुरी निकली थी.
वहीं निचले क्रम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो दीपक हुड्डा का फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है. ओपनर शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
पहले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे और चार ओवर्स के स्पेल में 50 से ज्यादा रन लुटा दिए. इसके बावजूद दूसरे टी20 मुकाबले में इस युवा तेज गेंदबाज पर हार्दिक पंड्या भरोसा जता सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने पहले मुकाबले में गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी सभी को खासा प्रभावित किया है.
टॉस का अहम रोल
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभी तक हुए सभी पांच टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इन पांच टी20 मैचों में से वेस्टइंडीज ने चार में भाग लिया है. वहीं भारतीय टीम दो मुकाबलों में उतर चुकी है. लखनऊ में भारत का पिछला टी20 मैच फरवरी 2022 में था. इस दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ/ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक