रामपुर. उत्तर प्रदेश का रामपुर पूरी दुनिया में रामपुरी चाकू की वजह से मशहूर है. इसी बीच रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा चाकू तैयार किया गया है. इस चाकू को शहर के जौहर चौक पर स्थापित किया गया है. रामपुरी चाकू दुनियाभर में मशहूर है.
दरअसल, रामपुर में कई साल पहले कारखाने चाकू बनाने के कई कारखाने थे, लेकिन धीरे-धीरे चाकू का कारोबार खत्म होता गया और चाकू के कारीगर अन्य कारोबार में लग गए. अब रामपुरी चाकू को दोबारा पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है.
इसे भी पढ़ें- ‘मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या समस्या दूर होगी’…मायावती का सरकार से सवाल?
बता दें कि फिल्मों में भी रामपुरी चाकू का जिक्र खूब किया जाता था. अब उसी रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा चाकू बन रहा है. यह चाकू जौहर चौराहे पर ब्रास और स्टील का बनाया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है और चाकू की लम्बाई करीब 20 फिट है.
इसे भी पढ़ें- CM योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 20 से ज्यादा प्रस्ताव हुए पास
जिलाधिकारी का कहना है कि वे चाहते हैं कि रामपुर को पर्यटन के क्षेत्र में पहचान मिले. रामपुरी चाकू यहां की खासियत है. यहां सबसे बड़ा चाकू तैयार करने में 45 लाख रुपए खर्च हुए हैं. उन्होंने बताया कि लोगों में चर्चा का विषय बने, इसलिए इसको यह नाम दिया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक