किसी नए जगह पर सफर पर जा रहे हैं तो आपके लिए गूगल मैप है न… लेकिन यदि नेटवर्क न हो तो? अब आप कहेंगे तो यही तो सबसे बड़ी समस्या है. नेटवर्क नहीं तो गूगल मैप कैसे काम करेगा. ऐसे में तो आप रास्ता भटक जाएंगे. ऐसा होता भी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि नेटवर्क न हो तो किस तरह आप गूगल मैप्स की मदद ले सकते हैं.
- इन स्टेप्स को फॉलो कर आप ऑफलाइन गूगल मैप की मदद लें…
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल मैप एप को ओपन करना होगा.
- अपने मोबाइल में गूगल मैप एप ओपन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में आपकी प्रोफाइल पिक्चर आप लोगों को नजर आ रही होगी, आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है.
- आप प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे.
- यहां आप लोगों को Offline Maps का एक ऑप्शन दिखेगा. आपको इस ऑप्शन पर टैप करना है.
- ऑफलाइन मैप ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Select Your Own Map का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक बॉक्स में लोकेशन मैप दिखाई देगा. आप जहां जा रहे हैं उस जगह को बॉक्स में लेकर आएं. जैसे ही आप ये काम कर लेंगे आपको नीचे डाउनलोड का एक ऑप्शन नजर आएगा.
- आपको बस घर से निकलने से पहले लोकेशन मैप को डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद आप चाहे इंटरनेट हो या ना हो आप बिना इंटरनेट भी ऑफलाइन मैप का इस्तेमाल कर पाएंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Rajasthan News: संभल मस्जिद के बाद अजमेर दरगाह का होगा सर्वे? कोर्ट कल तय करेगा वाद स्वीकार होगा या खारिज
- पप्पू यादव को अब लॉरेंस गैंग से डरने की जरूरत नहीं! करीबी दोस्त ने सांसद को गिफ्ट की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर
- संविधान दिवस पर प्रशासन की बड़ी चूक: संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा धूल और गंदगी से रही सनी, शाम होते नींद से जागे अधिकारी
- IPL 2025: वो 5 खिलाड़ी, जिनकी नीलामी में हुई गजब ‘बेइज्जती’, आखिर में टीमों ने की कृपा
- Split Ends Hair Tips: सर्दियों में बढ़ जाती है दोमुंहे बालों की समस्या, इस एक उपाय से पाएं निजात…