लंबे सफर के दौरान थकान तो होती ही है. लेकिन यदि आपको ऐसा ऑप्शन मिले कि आप लंबे सफर के साथ-साथ आरामदायक सफर को इंजॉय कर सकें तो… आप कहेंगे कैसे? मर्सिडीज और टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में ऐसी लग्जरी एमपीवी को ऑफर किया जाता है, जो शानदार फीचर्स के साथ बेहद आरामदायक सफर करवाने का वादा करती हैं.
आपको बता दें कि टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में जिस लग्जरी एमपीवी की बिक्री की जाती है, वह वैलफायर है. यह शानदार एमपीवी है. इसमें फीचर्स के साथ ही सुरक्षा और तकनीक को भी दिया जाता है. इस एमपीवी को उन ग्राहकों को दिया जाता है जो लंबे सफर के दौरान आराम के साथ-साथ अपना काम करना पसंद करते हैं.
इसी तरह मर्सिडीज की ओर से भी इस सेगमेंट में वी क्लास जैसी दमदार और लग्जरी एमपीवी का विकल्प मिलता है. इसमें भी कई शानदार फीचर्स को दिया जाता है. इसे तीन वैरिएंट एलीट, एक्सक्लूसिव और एक्सप्रेशन के साथ ऑफर किया जाता है. कंपनी की ओर से इसे ऑर्डर पर ही उपलब्ध करवाया जा सकता है.
एमपीवी वैलफायर में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है. इसमें कंपनी की ओर से एग्जीक्यूटिव लाउंज सीट्स दी जाती हैं, जिन्हें अपनी सुविधा के मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें ड्यूल सनरुफ भी मिलता है. इसके अलावा इसमें स्पॉटलाइट, लाउंज कमांड सेंटर, तीन जोन एसी कंट्रोल्स, शैफर कंट्रोल्स, एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट के साथ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पीछे की सीट पर एंटरटेनमेंट के लिए अलग स्क्रीन, थियेटर जैसा म्यूजिक सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ
- बड़ी खबर: बिहार में कल से शुरू होगा शिक्षकों का ट्रांसफर! स्थानांतरण के लिए विभाग को मिला है 1 लाख 90 हजार आवेदन