अमृतसर। अमृतसर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को शहर के शापिंग माल और दुकानों में दबिश दी. इस दौरान विभाग ने करीब 60 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया. मामले में 18 दुकानदारों के खिलाफ चालान काटा गया.
स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. किरण कुमार ने बताया कि विभागीय टीम ने जांच के दौरान खाने-पीने की दुकानों में गंदगी फैली होने के साथ साथ पाया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. कार्रवाई की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि शहर में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण तरीके से पाबंदी लगाई गई है. इसके बावजूद भी कुछ दुकानदारों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा था. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मुहिम चलाई हुई है. कार्रवाई के दौरान विभाग के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल और जगदीप सिंह मौजूद थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक