Bharat Jodo yatra: 145 दिन में 12 राज्यों से होकर गुजरी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हो गई है. ये यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर तक 4080 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंची है. श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच पार्टी के मुख्यालय पर राहुल गांधी ने तिरंगा फहराकर यात्रा का समापन किया. इसके एक दिन पहले राहुल गांधी ने लाल चौक पर झंडा फहराया था. यात्रा के खत्म होने के बाद राहुल और प्रियंका गांधी की मस्ती की भी तस्वीर सामने आई है. जिसमें दोनों एक दूसरे पर बर्फ फेंकते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, राहुल गांधी ने देश में बढ़ते नफरत, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ ये यात्रा शुरू की थी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी कन्याकुमारी से श्रीनगर तक पैदल चलकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या को समझने और उनको नफरत के खिलाफ सजग करने का काम किया है.
जानकारी के अनुसार यात्रा के समापन में 21 गैर-एनडीए दलों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिनमें से सिर्फ 12 दल शामिल हुए हैं. इनमें डीएमके, एनसीपी, आरजेडी, जदयू, शिवसेना, सीपीआईएम, सीपीआई (VCK), उद्धव ठाकरे की शिवसेना, केरल कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और जेएमएम शामिल हैं. आज श्रीनगर में खूब बर्फबारी हो रही है. इस दौरान उमर उब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता नजर आए.
वहीं भारत जोड़ो यात्रा ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया, सदा शक्ति बरसाने वाला… झंडा ऊंचा रहे हमारा. नफरत के खिलाफ मोहब्बत का महाअभियान जारी रहेगा. महंगाई, बेरोजगारी पर हल्ला बोल भी नहीं थमेगा. इसी संदेश के साथ आज ऐतिहासिक लाल चौक पर राहुल गांधी ने देश का तिरंगा झंडा फहराया.
एक अन्य ट्वीट में लिखा, भुलाए नहीं भूलेगा ये पल. लाल चौक पर तिरंगा फहराने का ये पल आंखों और मन में कैद हो गया है. कश्मीर से मिले प्यार और सत्कार के लिए धन्यवाद.
यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जिसमें उनके साथ दिग्वजिय सिंह भी दिख रहे हैं. यह फोटो उन्होंने अपने कंटनेर के बाहर खड़े होकर खिंचवाई है. इन कंटेनर में दोनों नेता यात्रा के दौरान रहा करते थे. फोटो के कैप्शन में जयराम रमेश ने लिखा, दो बेचारे… कंटरेन नंबर 12 और 14 के निवासी. बर्फबारी के बीच श्रीनगर में यात्रा का समापन.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक