शिवम मिश्रा. रायपुर. ईडी ने आज 17 करोड़ रूपए के लेनदेन के सबूतों के साथ 5 हजार 503 पन्नों की चार्जशीट विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया. इसमें ईडी ने 8 लोगों के खिलाफ कंप्लेन दायर किया है. अधिवक्ता फैजल रिजवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चालान में सभी आरोपियों के खिलाफ करीब 17 करोड़ रुपयों के लेनदेन के प्रमाण कोर्ट में पेश किए है. वहीं इस पूरे मामले में ईडी ने ट्वीट कर कहा है कि अब तक कुल 170 करोड़ रूपए की प्रापर्टी अटैच की है.

चालान में कैलाश तिवारी, रजनीकांत तिवारी और अनुराग चौरसिया को भी नया अभियुक्त बनाया गया है. ईडी ने सीआरपीसी की धारा 173 के तहत लिफाफा बंद आवेदन पेश किया है. जिसमें जांच के दौरान आगामी दिनों में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चालान पेश करने की अनुमति भी कोर्ट से मांगी है. वहीं ईडी के तमाम सबूतों और सरकारी अधिवक्ता के तर्कों से संतुष्ट होकर कोर्ट ने जांच की अनुमति दी. वहीं इस मामले की अगली सुनवाई की 14 फरवरी को तय की गई है