वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. संजू त्रिपाठी हत्याकांड में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार सख्स शूटर गैंग का सहयोगी बताया जा रहा है. खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपी से शूटर्स के बारे में पूरी जानकारी पुलिस ने हासिल करने में सफलता पाई है. हत्याकांड में पुलिस अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पकड़ा गया आरोपी हत्या के वक्त गैंग के साथ घटना स्थल पर मौजूद था.
बता दें, कि बीते 14 दिसंबर को सकरी थाना क्षेत्र में ब्रिज के नीचे प्लानिंग के तहत हिस्ट्रीशीटर और कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की उत्तर प्रदेश के कुछ सूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जान से मारने की सुपारी संजू त्रिपाठी के ही पिता और भाई ने दी थी. इस मामले में पुलिस संजू त्रिपाठी के पिता जय नारायण त्रिपाठी, भाई कपिल त्रिपाठी, कपिल की पत्नी सुचित्रा त्रिपाठी, बहन, उसके अन्य रिश्तेदार एवं दोस्तों समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस का दावा है कि, सुपारी लेकर हत्याकांड मुख्तार अंसारी गैंग ने अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस शूटर की तलाश कर रही है. इस मामले में पकड़ा गया ईस्टर्न बाजार मुगलसराय निवासी प्रसिन गुप्ता भी इस हत्याकांड में शामिल था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 5 और शूटरों का नाम बताया है. इसमें दानिश अंसारी, एजाज अंसारी, पप्पू दाढ़ी, ताबीज अंसारी बनारस और विनय द्विवेदी मानिकपुर उत्तर प्रदेश के रहने वालों का नाम बताया है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बहार हैं. पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने दावा कर रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक