ACCIDENT NEWS: पालघर जिले के दहानू इलाके में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कार और बस की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, कार गुजरात से मुंबई जा रही थी. कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिससे बस से टक्कर हो गई.
पुलिस के मुताबिक, मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर महालक्ष्मी पुल के पास सुबह करीब साढ़े तीन बजे बस और कार की टक्कर हुई. इस हादसे में लग्जरी बस में यात्रा कर रहे दो लोग घायल हो गए. कार में चार लोग सवार थे. इस हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से एक महिला थी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीते 19 जनवरी को भी महाराष्ट्र के मुंबई-गोवा एनएच पर मान गांव इलाके में ईकों और ट्रक के आमने-सामने टक्कर हुई थी. इसमें मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल थे. वहीं एक चार साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. ईकों और ट्रक के आमने-सामने हुई टक्कर के चलते ये गंभीर हादसा हुआ था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक