बॉलीवुड के लविंग कपल Anushka Sharma और Virat Kohli इन धार्मिक यात्रा पर हैं. हाल ही में दोनों को ऋषिकेश और गंगा घाट किनारे देखा गया. Cricketer और Bollywood के स्टार्स को खुद के बीच देखकर लोग बेहद खुश हो गए. किसी ने अनुष्का और विराट से हाथ मिलाने की कोशिश की तो कुछ नहीं उनके साथ सेल्फी ली. यात्रा के दूसरे दिन ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम में आयोजित अनुष्ठान में शामिल हुए.
सोमवार को यहां गंगा तट पर आश्रम परिवार के बीच पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज के आश्रम में वह सोमवार की शाम से रुके हैं. मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे virat और Anushka साथ में गंगा तट पर स्थित आस्था पथ पर सुबह की सैर के लिए निकले. सुबह-सुबह घूमते हुए उन्हें कुछ लोग ने उन्हें पहचान लिया. इस दौरान आसपास विराट के आने की खबर फैल गई.
तड़के सुबह दोनो करीब एक घंटा आस्था पथ पर घूम कर वक्त बीतता इस दौरान वहां लोग उन्हें देख हैरान रह गए. इसके बाद विराट और अनुष्का आश्रम में लौट आए. सुबह 7:00 बजे आश्रम के योगा हॉल में दोनों ने योग किया. योग प्रशिक्षक इनके साथ ही यहां आए हुए हैं. वहीं दोपहर के समय विराट और अनुष्कार के आगमन के बाद स्वामी दयानंद आश्रम के आसपास प्रशंसकों की संख्या बढ़ने लगी. इस दौरान उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के भी यहां पहुंचने की सूचना है. समूचे क्षेत्र से सड़क को यातायात के लिए सुलभ बनाया जा रहा है.
ऋषिकेश के अलावा विराट और अनुष्का बाबा नैनीताल में नीम करौरी बाबा के दर्शन के लिए भी पहुंचे थे. तब उन्होंने यहां काफी समय बिताया था. विराट ने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. तब मंदिर में दर्शन के लिए आए भक्तों के साथ ही उन्होंने भी पूजा अर्चना की थी.