इटावा. उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक छात्रावास में देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोंक पर एएनएम की छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. हालांकि छात्राओं के विरोध करने और शोर मचाने के बाद बदमाश फरार हो गए. मामले को लेकर छात्राओं ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.
दरअसल, पूर मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत सीएमओ कंपाउंड के अंदर बने छात्रावास का है. घटना से आहत छात्राओं ने पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर एसएसपी संजय कुमार से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की है.
इसे भी पढ़ें- BJP पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- इज्जत घर का भी नाम बदलकर अमृत सुसू घर कर दो
पीड़ित छात्रा ने बताया कि कल देर रात उनके छात्रावास के कमरे में चार लोग मुंह पर नकाब बांधकर जबरदस्ती घुस आए. बदमाशों ने चाकू की नोक पर छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. छात्राओं के चिल्लाने पर कई छात्राओं ने इकट्ठा होकर बदमाशों का विरोध किया. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- SP आवास पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, महकमे में मचा हड़कंप
छात्राओं ने कहा कि आज हम सभी छात्राएं इकट्ठा होकर एसएसपी संजय कुमार से मुलाकात कर छात्रावास के पास पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि एसएसपी ने हम सभी को छात्रावास के पास पुलिस की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और बदमाशो को जल्द ही गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- लिव इन रिलेशनशिप का कत्ल: प्रेमी ने महिला को उतारा मौत के घाट, निकाल ली आंखें…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कुछ छात्राओं ने आकर उनके साथ हुई घटना के बारे में बताया है. मामला संज्ञान में आने के बाद उनके छात्रावास के बाहर पुलिस सुरक्षा का आश्वासन दिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक