मनीष राठौर, राजगढ़/ मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की पंचायतों में भ्रष्टाचार का खेल जारी है। भंडावद पंचायत के पूर्व सरपंच पर बिना काम करवाए लाखों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगा है। इधर मुरैना जिले में गरीबों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है।
जीरापुर जनपद की भंडावद पंचायत के पूर्व सरपंच गोकुल विश्वकर्मा द्वारा पंचायत में बिना कार्य कराए ही अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों रुपये की राशि डकार ली। ग्रामीणों ने 17 जनवरी 2023 को जनसुनवाई में इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने जांच टीम गठित कर मौके पर भेजी। लेकिन टीम भंडावत गांव नहीं पहुंची। जिससे अब जांच टीम पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं पूर्व सरपंच गोकुल विश्वकर्मा का कहना है कि शिकायत निराधार है। मैंने सब काम कराया है।
बिना काम कराए राशि निकालने का आरोप
- 2019-20 में विधायक निधि से सीसी रोड के 5 लाख रुपए निकाले
- 2019-20 में वित्त योजना के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने तक सीसी रोड के नाम पर 12 लाख की हेराफेरी
- 2021-22 में एपरोज रोड सुदूर सड़क- आवास कालोनी से गोस्वामी मराज तक 14.98 लाख निकाले
- 2019. भाटिया मोहल्ले में सीसी रोड बनवाने के नाम पर 5.62 लाख निकाले और भी कई योजनाओं के तहत पैसे निकाले गए।
समय पर नहीं मिल रहा राशन
मुरैना जिले में अधिकारियों की मनमानी के चलते गरीबों के लिए चलाई जा रही खाद्यान्न योजना का लाभ गरीबों को समय पर नहीं मिल रहा है। सुमावली में गरीबों को 4 महीने से राशन नहीं मिला है। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि जब वो राशन लेने सरकारी दुकान पहुंचे तो संचालक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते उन्हें भगा दिया। पीड़ित महिलाओं ने जनसुनवाई में इसकी शिकायत की है।
गणतंत्र दिवस पर अश्लील गानों पर डांस: VIDEO वायरल करने वाले युवक की शिक्षकों ने की पिटाई, 2 पर FIR
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक