
दंतेवाड़ा. जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति मासाराम ने जनपद पंचायत कटेकल्याण में उप अभियंता से गाली-गलौच कर उनका कॉलर पकड़कर डंडे से प्राण घातक हमला किया. मामले को बढ़ता देख जनपद पंचायत के कुछ कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया. जिसके बाद पीड़ित ने कटेकल्याण थाना में FIR दर्ज करने का आवेदन दिया है.
बता दें कि, पहले भी कई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया है. इस घटना से जनपद पंचायत कटेकल्याण के समस्त कर्मचारी में रोष व्याप्त है. साथ ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिले के सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर इस घटना की सूचना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दी. साथ ही जनपद अध्यक्ष के पति मासाराम के खिलाफ कटेकल्याण थाना में FIR दर्ज करने का आवेदन दिया.

सभी कर्मचारी शासकीय सिविल सेवा आचरण अधिनियम का पालन करते हुए निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं. सभी कर्मचारी और कर्मचारी संघ चाहता है कि आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, जिससे भविष्य में ऐसी घटना की दोबारा ना हो.

- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक