Budget 2023: वित्त मंत्री की तरफ से इस बार अलग-अलग सेक्टर के लोगों के लिए खुशियों की बौछार किये जाने की उम्मीद है. ऐसे में इस बार रेलवे यात्रियों को वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें हैं. रेलवे यात्री पिछले करीब एक साल से ट्रेन किराये में छूट की मांग कर रहे हैं. बजट (budget 2023-24) का मौका है तो लोगों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री की तरफ से इससे जुड़ी घोषणा की जा सकती है.
पिछले दिनों में रेलवे की तरफ से इस तरह के आंकड़े दो बार पेश किए गए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कमाई बढ़ने के साथ रेलवे सीनियर सिटीजन को दी जाने वाली छूट को फिर से बहाल कर कर सकता है. कोरोना से पहले सीनियर सिटीजन को रेलवे टिकट पर मिलने वाली छूट को फिर से शुरू करने की मांग तेज होने लगी है. हालांकि किराये में छूट की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों कहा था कि रेलवे की तरफ से पहले ही 55 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है.
रेलवे ने की है 41,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय
रेलवे मंत्रालय की तरफ से पिछले दिनों जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार रेलवे को मौजूदा वित्तय वर्ष में बंपर कमाई हुई है. रेलवे ने साल 2022-23 में जनवरी तक सालाना आधार पर 41,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय की है. रेलवे की तरफ से पिछले महीने जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 1,91,162 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. यही कारण है कि सीनियर सिटीजन्स को उम्मीद है कि उन्हें मिलने वाली छूट फिर से शुरू हो जाए.