जैसलमेर. राजस्थान के प्रसद्धि मरु महोत्सव के आगाज में बस एक दिन बचा है। गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जैसलमेर के पोकरण से इसकी शुरुआत होगी। पर्यटन की दृष्टि से जग विख्यात मरु महोत्सव-2023 का आयोजन 2 से 5 फरवरी तक होगा। मरु महोत्सव में चार दिन तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
खुले आसमान पर चांद-तारे का दृश्य देखेंगे पर्यटक
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि पहली बार एस्ट्रो टूरिज्म पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि मरू महोत्सव के दौरान आने वाले पर्यटक खुले आसमान में चांद एवं तारों के दृश्य देख सकेंगे। मरु महोत्सव की शुरुआत2 फरवरी को पोकरण से की जाएगी।
फेमस सिंगर देंगे प्रस्तुति
मरु महोत्सव के दौरान पोकरण में मिलिन्द गाबा, आस्था गिल, सवाई भटट्, स्वरूप खान की ओर से 2 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इसी तरह 3 फरवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सलीम सुलेमान की सेलिब्रिटी नाइट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर चुके तगाराम भील प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही 4 फरवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में गाजी खान बरना एवं उनकी लोक कलाकार टीम डेजर्ट सिम्फनी के साथ ही सेलिब्रिटी रघु दीक्षित की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। अंतिम दिवस 5 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर सेलिब्रिटी सलमान अली, सन्मुख प्रिया एवं अंकित तिवारी के साथ ही निम्बला के अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार भूट्टे खान एवं उनके दल समा बांधेंगे।