अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग (Shahdol Division) में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बुढ़ार जनपद से सामने आया है। ग्राम पंचायत सेजहाई में शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन ने 6 महीन से राशन का वितरण नहीं किया है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने पंचायत भवन का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतवनी दी है।
सेजहाई के 12 वार्डों में लगभग 335 गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार हैं। लेकिन शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन अजबेन्द्र सिंह ने पिछले 6 माह से ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया है। ग्रामीणों यह आरोप लगाते हुए पंचायत भवन का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समैन तीन-तीन माह का राशन की एडवांस पर्ची काट लिया है और राशन नहीं दे रहा, जिससे उन्हें कई बार भूखे रहना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार अनाज की पर्चियां एडवांस में देते हुए बाद में राशन देने की बात कर रहा है। राशन के लिए जाने पर कहा जाता है कि दुकान पर राशन पर्याप्त मात्रा में नहीं भेजा गया है, इस वजह से राशन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। राशन नहीं मिलने से नाराज स्थानीय लोगों ने पूर्व में भी कई बार इसकी शिकायत अधिकरियों से भी कर चुके हैं। बावजूद इसके आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी से नाराज ग्रामीण अपने हक की लड़ाई लड़कर विरोध जता रहे है। वहीं इस मामले में खाद्य निरीक्षक आरएन जाटव का कहना है कि आपके माध्यम से जानकरी लगी है। इस मामले जांच करा कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक