Andhra Pradesh news : आंध्रप्रदेश की नई राजधानी विशाखापट्टनम होगी. यह घोषणा सीएम जगनमोहन रेड्डी ने मंगलवार को की है. आंध्रप्रदेश उन चुनिंदा राज्यों में से एक है, जहां घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें हैं. इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां की समुद्री तट, खूबसूरत हिल स्टेशन और सांस्कृतिक परिवेश से रूबरू होने के लिए लाखों सैलानी यहां पहुंचते हैं. इस खबर में आज हम आपको आंध्रप्रदेश राज्य की राजधानी और उससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी साझा कर रहे हैं.

इससे पहले आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती थी, लेकिन अब विशाखापट्टनम होने वाली है. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है.

विशाखापट्टनम का इतिहास
यह शहर लगभग 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व का हैण् इस शहर का उल्लेख पाणिनि और कात्यायन के संस्कृत लेखन में मिलता है. कहा जाता है कि वेंगी साम्राज्य और पल्लव वंश के कई शासकों ने इस शहर पर शासन किया था. कई लोगों का मानना है कि विशाखापट्टनम शहर को 11वीं और 12वीं शताब्दी के आसपास बनाया गया था. 16वीं शताब्दी में यहां मुगलों का राज था. इसके अलावा 18वीं शताब्दी तक यह शहर फ्रांसीसी शासन के अधीन रहा था.

जरुरी जानकारियां
आंध्र सरकार की राजधानी को विशाखापत्तनम बनाने के पीछे कई वजहें हैं. शहर की कनेक्टिविटी परफेक्ट है, जिसमें यह हाईवे, रेल, हवाई और जलमार्ग से जुड़ा है. शहर की आर्थिक क्षमता भी ज्यादा है, जिसमें संपन्न बंदरगाह, आईटी उद्योग और इस्पात संयंत्र के अलावा एक प्रमुख आर्थिक केंद्र हैं. यदि इस शहर की प्राकृतिक सुंदरता की बात करें तो यहां हरियाली और खूबसूरत नजारों का एक ऐसा समावेश है, जो हर किसी को मोहित कर लेता है.

19.595 लाख है जनसंख्या
विशाखापट्टनम देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से शुमार है. सरकार शहर को भौतिक रूप से और भी खूबसूरत बनाने के लिए बुनियादी ढांचे पर योजनाएं बना रही है. इसके साथ ही सरकार इसके सुधार में निवेश कर रही है, जिससे निवेशकों और व्यवसायों के लिए इसे ज्यादा आसान बनाया जा सके. विशाखापट्टनम का क्षेत्र 1048 वर्ग किमी है. यहां की जनसंख्या 19.595 लाख है. साक्षरता दर 59.85 प्रतिशत है.

घूमने की बेहतरीन जगहें 

कैलाशगिरी  कैलाशगिरी को विशाखापट्टनम शहर का सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक माना जाता है. शिव और पार्वती की विशाल मूर्तियों के कारण यह स्थान और भी अधिक फेमस है. इसे कई लोग हिल स्टेशन के रूप में भी जानते हैं.

कटिकी जलप्रपात- लगभग करीब 50 फीट की ऊंचाई से जब पानी नीचे गिरता है तो सिर्फ देखने का ही मन करता है. आपको बता दें कि पास में ही फेमस बोर्रा गुफाएं भी मौजूद हैं.

यारदा बीच- इस खूबसूरत शहर में कोई बीच सबसे अधिक फेमस है तो उसका नाम यारदा बीच है. इस खूबसूरत समुद्र तट पर सुबह और शाम सैलानियों की भीड़ रहती है.

अरकू घाटी-विशाखापट्टनम में मौजूद अरकू वैली बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. आपको बता दें कि अरकू/अरकु घाटी दक्षिण भारत में सबसे कम प्रदूषित क्षेत्रों में से एक है इसलिए यहां सिलनी भी भारी संख्या में पहुंचते हैं.