रायपुर। पं. जवाहर लाल मेडिकल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में MBBS सीटों की संख्या में इजाफा किया है. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के इस फैसले से अब मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से MBBS की सीटों की संख्या 150 से बढ़कर 200 हो जाएगी.
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) की रिपोर्ट के साथ कॉलेज की बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, अस्पताल की सुविधाओं और संकाय की उपलब्धता, उनके अनुभव, प्रकाशनों और रेजिडेंट्स/ट्यूटर्स की उपलब्धता को लेकर मूल्यांकनकर्ताओं की रिपोर्ट की जांच की थी. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए 50 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि की अनुप्रति प्रदान की.