Mahindra increased the price of Scorpio Classic : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी स्कॉर्पियो-एन की कीमतों में कुछ समय पहले ही इजाफा किया था. इसके बाद अब कंपनी ने अपनी स्कॉर्पियो क्लासिक के दामों में भी इजाफा कर दिया है. पहले यह एसयूवी 11.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी, लेकिन कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद अब इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 12.64 लाख रुपये हो गई है. यानि इस गाड़ी की कीमत में 65,000 रुपये का इजाफा हुआ है.
अब इतने ज्यादा रुपये देने पड़ेंगे
नई प्राइस लिस्ट के अनुसार अब स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी के बेस S वैरिएंट को घर ले जाने के लिए 12.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) देने होंगे, जिसकी कीमत पहले 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. वहीं, टॉप वैरिएंट S11 की कीमत अब 16.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी, जिसकी कीमत पहले 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में टू-टोन बेज और ब्लैक थीम के साथ ही कंपनी ने क्लासिक वुडन पैटर्न कंसोल और प्रीमियम क्विल्टेड अपहोल्स्ट्री इसमें दी है. इसके अलावा गाड़ी के पैसेंजर साइड एयर कॉन्वेंट के नीचे एक स्कॉर्पियो बैज भी है. सिल्वर एक्सेंट को डैशबोर्ड, डोर पैड और स्टीयरिंग व्हील पर ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट के साथ बदल दिया है. इसके आलावा एसयूवी अब आगे की सीटों पर आर्मरेस्ट और दूसरी रो में एसी वेंट जैसी सुविधाएं देता है.
नई Scorpio N से कितना मिलती है Classic
Scorpio Classic अपने मूल Scorpio लुक से काफी मिलती-जुलती है. इसे थोड़ा अलग बनाने के लिए इसमें कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं. उदाहरण के लिए अलॉय व्हील्स में अब डायमंड-कट फिनिश है. महिंद्रा का नया ट्विन्स-पीक लोगो, एक नया डिजाइन किया हुआ बम्पर और एक नया ग्रिल है. पीछे की तरफ, टेल लैंप्स के ऊपर ब्लैक पिलर अब कलर रेड में समाप्त हो गए हैं. एसयूवी को पांच कलर ऑप्शन में बेचा जाता है. इसमें रेड रेज, नेपोली ब्लैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और हाल ही में पेश किया गया गैलेक्सी ग्रे कलर है.
2022 स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर Gen-2 mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 130bhp और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ये दावा करती है कि स्कॉर्पियो क्लासिक में सिक्स-स्पीड केबल शिफ्ट है, जो ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को और निखारती है. सस्पेंशन सेट-अप को MTV-CL टेक्नोलॉजी भी है.
फीचर्स
कीमतों के वृद्धि के बाद स्कॉर्पियो क्लासिक के बेस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत स्कॉर्पियो-एन के बेस वैरिएंट की कीमत से मात्र 10,000 रुपये कम रह गई है. स्कार्पियो क्लासिक में फीचर्स के तौर पर क्रूज़ कंट्रोल, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, डुअल फ्रंटल एयरबैग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ और AUX कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें – RRR एक बार फिर थियेटर में होगी रिलीज, देखने हो जाइए तैयार
BREAKING: छात्रों को मिली बड़ी सौगात, जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में बढ़ी MBBS सीटों की संख्या…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक