भारत देश में मारुति सुजुकी ऐसी ब्रांड है, जिसकी मांग काफी अधिक है. तो आज हम आपको बता रहे हैं कि नए साल में मारुति सुजुकी की बुकिंग्स की क्या स्थिति है…
साल 2023 की शुरुआत मारुति सुजुकी के लिए काफी अच्छी हो रही है. पहले ही महीने में कंपनी के पास इतनी ज्यादा बुकिंग्स हैं कि पेंडिंग ऑर्डर की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. मारुति सुजुकी के लिए 2023 की शुरुआत बेहद अच्छी रही. कंपनी के पास जनवरी में ही लाखों ऑर्डर पेंडिंग हैं. मौजूदा समय में करीब 4.05 लाख ऑर्डर पेंडिंग हैं, जबकि बुकिंग्स जारी हैं.
इसी तरह मारुति के पेंडिंग ऑर्डर के लिए नए वाहनों का योगदान काफी ज्यादा है. कंपनी ने कुछ समय पहले ऑटो एक्सपो के दौरान दो नई एसयूवी को पेश किया था और उनके लिए बुकिंग्स को भी शुरू कर दिया था. मारुति की ओर से पेश की गई एसयूवी जिम्नी को औसतन एक हजार बुकिंग्स रोजाना मिल रही हैं. इस एसयूवी के लिए बुकिंग्स 11 हजार के आंकड़ें को पार कर चुकी है. दूसरी एसयूवी फ्रॉन्क्स के लिए भी अब तक करीब चार हजार बुकिंग्स हो चुकी हैं. कंपनी की अन्य एसयूवी ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के लिए काफी ज्यादा बुकिंग्स हो रही हैं.
पिछले साल के अंतिम महीने की बात करें तो कंपनी के पास तब कुल पेंडिंग ऑर्डर 3.63 लाख थे. इन ऑर्डर में से 1.19 लाख ऑर्डर नए लॉन्च किए गए मॉडल्स के थे. इनमें ग्रैंड विटारा और ब्रेजा फेसलिफ्ट जैसे मॉडल्स शामिल थे.
कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान दो एसयूवी को पेश किया था. दोनों ही एसयूवी के लिए बुकिंग्स को शुरू भी कर दिया गया था. अभी कंपनी ने इन दोनों ही एसयूवी की कीमतों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही एसयूवी को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक