स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज नागपुर में 9 फरवरी से होने जा रहा है. मैच के लिए गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम टुकड़ों में नागपुर पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने क्रिकेटरों का जोरदार स्वागत किया.
सबसे पहले दोपहर 12.35 बजे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, विकेटकीपर केएस भरत, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ सहित कुछ सहयोगी स्टाफ का दल यहां पहुंच गया है. बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अपना फिटनेस टेस्ट पास करने वाले हरफनमौला रवींद्र जडेजा भी नागपुर पहुंच चुके हैं, जो मैच से पहले तैयारियों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.
दोपहर 3.30 बजे सहयोगी स्टाफ और ऑफिशियल्स की टीम पहुंची. इसके आधे घंटे बाद दोपहर बाद 4 बजे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और 4.30 बजे विदर्भ एक्सप्रेस और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी नागपुर पहुंच गए हैं.
टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल, पूर्व कप्तान विराट कोहली और भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक साथ शाम 6.30 बजे चाटर्ड विमान से ऑरेंज सिटी पहुंचेंगे. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट शाम 7 बजे जबकि कप्तान रोहित शर्मा रात 11.20 बजे नागपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके बाद वह टीम के बाकी साथियों को होटल में ज्वाइन करेंगे.
भारतीय टीम शुक्रवार, 3 फरवरी को सिविल लाइन्स स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के सेंटर विकेट पर सुबह 9.30 से दोपहर बाद 4.30 बजे तक अभ्यास करेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक