वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले के रामपुर स्थित बंधा साइलो में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं (wheat) में मिलावट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. गेहूं पर धूल और मिट्टी मिलाने वाले 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की गई है. बीते दिनों साइलो में गेहूं उठाव के दौरान वजन बढ़ाने के खेल में धूल-मिट्टी मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था.
इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर विभाग की 5 सदस्यी टीम बनाई गई थी. जिसने मामले की जांच की. इसके बाद जांच में मिलावट की पुष्टि होने पर 6 लोगों के खिलाफ रामपुर बघेलान थाने में केस दर्ज हुआ है. जिसमें ज्योति प्रसाद साइलो के मैनेजर, कर्मचारी आयुष पांडेय, महेश नामदेव, गिरिश पांडेय, ज्ञानेंद्र कुशवाहा और पुष्पेंद्र पांडेय शामिल है. 11 हजार मैट्रिक टन गेहूं के उठाव पर रोक लगा दी है.
बता दें कि बांधा स्थित साइलो में समर्थन मूल्य पर गेहूं का भंडारण किया गया है. इस साइलो में पिछले दो साल में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण है. अब यह गेहूं जिले से बाहर भेजा जा रहा है. अब तक करीब तीन लाख क्विंटल गेहूं का भरतीय खाद्य निगम के माध्यम से अन्य जिलों में भेजा जा चुका है. अनवरत गेहूं का परिवहन हो रहा है.
यही से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें गेहूं में धूल और रेत मिलाई जा रही है. बकायदा ट्रैक्टर में रेत धूल लाई गई और फिर गेहूं में मिलाई जा रही. इसी मिलावट के खेल की पड़ताल करने हम बांधा स्थित साइलो पहुंचे, जहां वीडियो में दिखने वाला टैक्टर मौजूद मिला और कैम्पस भी दिखा था. अब इस मामले में कार्रवाई की गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक