Punjab News. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की ओर से आयोजित वार्षिक प्रायोगिक परीक्षाओं का शूड्यूल्स जारी कर दिया गया है. शिक्षा बोर्ड अनुसार ओपन स्कूल सहित, री अपीयर, अतिरिक्त विषय समेत 10वीं क्लास की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 अप्रैल 2023 से 06 मई 2023 तक होंगी. वहीं 12वीं क्लास की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 अप्रैल से 09 मई तक होंगी.

इस संबंध में शिक्षा बोर्ड (PSEB) अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा से संबंधी डेटशीट और अन्य जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है. शिक्षा बोर्ड के उपसचिव मनमीत सिंह भट्ठल के मुताबिक विशेष तौर पर स्कूलों और संबंधित संस्थाओं के प्रमुख को विषयों के परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को प्रयोगिक परीक्षाओं से संबंधित जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि कोई भी परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा से वंचित ना रह जाए.