दिलशाद अहमद, सूरजपुर। सूरजपुर के रेवटी इलाके में लगभग 3 माह पूर्व गुम हुए ग्रामीण के मामले में नया मोड़ आ गया है, जंगल से ग्रामीण का कंकाल बरामद हुआ है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 5 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें : CG में दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई : टीम ने 4 स्थानों से जब्त की 10 करोड़ की दवाइयां, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर बेच रहे थे एलोपैथिक

जानकारी के अनुसार, रेवटी पुलिस चौकी क्षेत्र के बटयी गांव निवासी देवी शंकर पटेल 17 अक्टूबर 2022 को गांव से लगे जंगल गया था, जहां से वह वापस नहीं लौटा. परिजनों की शिकायत पर रेवटी पुलिस चौकी में गुम इंसान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. देवी शंकर पटेल के परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे, जिस पर पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच शुरू की.

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस को जांच में पता चला कि कुछ लोग अक्सर जंगल में जंगली सूअर के शिकार के लिए बिजली का तार लगाते हैं, इस पर पुलिस ने गांव के ही सोन साय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

इसे भी पढ़ें : काम में लापरवाही, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज : शिक्षकों के निलंबन के बाद कलेक्टर ने BEO और BRC को जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांग जवाब

उसने बताया कि 17 अक्टूबर की रात सोन साय, रामसाय, बलिंदर, रामजीत और सुंदर ने जंगली सूअर के शिकार के लिए जंगल में बिजली का तार लगाया था. देवी शंकर पटेल जंगल जाते समय बिजली के तार के संपर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इससे सभी आरोपी डर गए और उन्होंने शव को घने जंगल में ले जाकर फेंक दिया,

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से मृतक का कंकाल बरामद कर लिया है, और आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.