विश्व के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के लिए नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है. कई तरह के विवादों और आर्थिक तंगी से जूझ रही कंपनी के यूजर्स बढ़े हैं. एक जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2022 में विश्व की एक चौथाई आबादी फेसबुक का इस्तेमाल करने लगी है. इससे Facebook के शेयर में भी उछाल आया है.
Facebook के लिए बीता हुआ साल काफी मुश्किलों भरा रहा. तेजी से यूजर्स की संख्या घट रही थी. वहीं, विज्ञापन भी मिलने कम हो गए थे. यही कारण है कि 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ी. हालांकि इस परिस्थिति से अब फेसबुक उबर रहा है. कंपनी ने पूरा ध्यान लागत कम करने पर लगाया. फिलहाल दो अरब यूजर्स फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …
बता दें कि Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने 2023 को ‘ईयर ऑफ एफिशिएंसी’ घोषित किया है. इसके कुछ ही घंटों बाद कंपनी के शेयर्स में 15 फीसदी का उछाल आया. जुकरबर्ग ने कहा, वे कटौती करने पर ध्यान दे रहे हैं. 2022 में कंपनी ने पहली बार कमाई में गिरावट का सामना किया था. इस बात पर जुकरबर्ग ने कहा कि अब हम अलग माहौल में हैं. Read More – आपको भी अगर बच्चे को अकेले घर में छोड़ के जाना पड़ रहा है, तो उन्हें जरूर सीखाएं ये सभी बातें …
WhatsApp और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा ने पिछले साल अपनी वर्कफोर्स को भी कम किया है. 11,000 लोगों को नौकरी से निकालकर कंपनी ने लगभग 13 फीसदी स्टाफ कम की है. जुकरबर्ग ने कहा कि पिछले साल इसकी वजह से 4.6 अरब डॉलर (करीब 37,635 करोड़ रुपए) का नुकसान हो रहा था, जिससे उसका मुनाफा आधा रह गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक