Sports News. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा महिला प्रीमियर लीग (women’s premier league) के पहले संस्करण की तैयारी चल रही है. इसका आयोजन मार्च में किया जाएगा. बोर्ड पहले ही सभी टीमों के मालिकाना हक रखने वाली कंपनियों के नामों की भी घोषणा कर चुकी है. अब सबकी नजरें 13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन पर टिकी है. ऑक्शन में सीनियर खिलाड़ियों सहित अंडर-19 विश्व कप विजेता प्लेयर पर बड़ी बोली लग सकती है. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि कौन-सी खिलाड़ी किस टीम का प्रतिनिधित्व करेगी.

महिला प्रीमियर लीग (women’s premier league) का ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार डब्ल्यूपीएल ऑक्शन प्रक्रिया के में हिस्सा लेने के लिए लगभग 1000 महिला खिलाड़ी अपना पंजीयन करा चुकी है. BCCI इन हजार खिलाड़ियों में से 100 से 120 प्लेयर के नाम को शॉर्टलिस्ट करेगा. इतने खिलाड़ियों द्वारा अपना नाम रजिस्टर्ड कराने से यह जाहिर हो रहा है कि डब्ल्यूपीएल को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसमें कुल 5 टीमें हिस्सा लेगी.

BCCI ने 25 जनवरी को डब्ल्यूपीएल टीमों के मालिकों के नामों की घोषणा की थी. लेकिन, बोर्ड ने ऑक्शन को लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, सभी टीमें 11 से 13 फरवरी के बीच की विंडों को लेकर अपनी तैयारी कर रही है. एक टीम से जुड़े अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई आधिकारिक रूप से बात नहीं हुई है, लेकिन हम 11 से 13 फरवरी के बीच इसे मानकर चल रहे हैं.