कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के आरोन थाना पुलिस की अनोखी कार्रवाई देखने को मिली, जहां जुआरियों (Gambling) ने पौधारोपण (Plantation) किया और फिर अपने परिजनों (family members) के सर पे हाथ रख जुआ न खेलने की कसम खाई।
दरअसल सट्टा जुआ जैसी सामाजिक बुराई (social evil) के खिलाफ पुलिस की सकारात्मक पहल देखने को मिली है। एसडीओपी घटीगांव संतोष पटेल को आमजन के साथ जन प्रतिनिधियों से सूचना मिली थी कि पाटाई और आरोन थाने के कुछ गांव में युवा दिनभर बैठकर जुआ खेलते हैं। जिससे बच्चों की शिक्षा के साथ परिवार पर बुरा असर पड़ता है। सबसे खास बात यह वे सभी गांव का माहौल खराब करते हैं। सूचना पर तस्दीक करते हुए पुलिया पुरा गांव के रहने वाले 8 लोगों को एसडीओपी घाटीगांव, थाना प्रभारी आरोन की पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए पकड़ा।
जिनके कब्जे से ताशपत्ती, फड़ से कुछ रुपये जप्त भी किये गए। बच्चू बंजारा, ओतम बंजारा, कांशीराम बंजारा, त्रिलोक बंजारा को गुमटी के बाहर जुआ खेलते हुए पाया गया। मौके पर गांव की कुछ महिलाओं और बुजुर्गों ने ताली बजाकर पुलिस की कार्यवाही की सराहना की। आरोपी जमानत पर छोड़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे तो एसडीओपी ने सभी से एक-एक पीपल का पौधा लगवाने की बात रखी।
तभी सभी आरोपियों ने पौधारोपण के साथ आसपास इलाके की सफाई भी की। वहीं जमानतदार के रूप में आये भाई, भतीजे, रिश्तेदारों के सर पे हाथ रखकर कसम दिलवाई कि मैं पीपल देवता, अपने भाई/बेटी/भतीजा की कसम खाता हूं कि कभी भी जुआ नहीं खेलूंगा और न ही नशा करूंगा। जो पैसे कमाऊंगा वो बच्चों की पढ़ाई में लगाऊंगा, जय हिंद। गौरतलब है कि पुलिस की इस अनोखी कार्यवाही का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक