
नई दिल्ली. यदि आप भी IRCTC की वेबसाइट से से तत्काल टिकट न बनने से परेशान है और टिकट के लिए आपको एजेंट की मदद लेनी पड़ती है तो आपके लिए अच्छी खबर है.

रेल मंत्री अश्वनी वैष्वण ने कहा है कि IRCTC की वेबसाइट की क्षमता 1000 फीसदी बढ़ने जा रही है. इससे वेबसाइट पर प्रति मिनट 25 हजार के बजाए 2.25 लाख टिकट की बुकिंग हो सकेंगी. यानी अब तत्काल कोटा या एडवांस रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग झटपट हो सकेगी. रेल यात्रियों को धीमी वेबसाइट की समस्या का सामना नहीं करना होगा. वेबसाइट पर पूछताछ की क्षमता चार लाख प्रति मिनट से बढ़कर 40 लाख हो जाएगी. हालांकि इसके लिए थोड़ा इंतेजार करना होगा और आईआरसीटी का नया अवतार सितंबर, 2023 तक काम करने लगेगा.
ये होगी अपग्रेड वेबसाइट के और फायदें
- वेबसाइट का नया अवतार यात्रियों को बताएगा कि वेटिंग टिकट कनफर्म होगा अथवा नहीं (प्रतिशत में).
- वेबसाइट के पहले पेज पर स्थान और तारीख डालने पर सभी ट्रेन की लिस्ट सामने आ जाएगी और उसमें बर्थ की उपलब्धता की जानकारी होगी.
- टिकट बुकिंग के दौरान यात्री अपना पृथक कार्ड बना सकेगा. उस पर क्लिक करते ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- यात्री को अपना नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर आदि भरने से मुक्ति मिलेगी.