धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। अक्सर पुलिस (Police) पर असंवेदनशील और गैर जिम्मेदार (insensitive and irresponsible) होने के आरोप लगते रहते है। पुलिस पर कठोरता और क्रूरता बरतने के भी आरोप लगते रहते हैं। उनकी संवेदनशीलता के चर्चे बहुत कम होते हैं, लेकिन आज हम पुलिस के एक ऐसे कार्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर वर्दीवाले के प्रति आपके विचार में बदलाव आ सकता है। इस घटना के बारे में जानने के बाद पुलिस वालों की संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी (social responsibility of the policemen) के लिए प्रतिबद्धता को आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे।
जी हां हम बात कर रहे मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की, जहां एक महिला ज्योति अहिरवार ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति सहित ससुराली उसे सुसराल में अच्छे से नहीं रखते है। साथ ही छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ते रहते है, जिससे परेशान होकर वह पिछले करीब 5 माह से अपने मायके में रह रही है। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चैहान ने दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाकर समस्याएं सुनने के बाद उन्हें समझाइश दी।
जिससे न केवल दोनों पक्ष संतुष्ट हुऐ बल्कि एक दूसरे के प्रति आपसी मतभेद को दूर कर एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गये। काउंसलिंग के दौरान महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह को यह पता चला कि शिकायतकर्ता महिला गर्भवती है तो थाना प्रभारी ने संवेदनशीलता की मिशाल पेश करते हुये खुद फल एवं मिठाई मंगवाकर समस्त स्टाफ के साथ थाना परिसर में ही शिकायतकर्ता महिला की गोद भराई की रस्म अदा कराई गई। जिसे लेकर स्थानीय पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक