एक IAS अधिकारी का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आईएएस अधिकारी अन्य अफसरों के साथ बैठक करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अधिकारी ने गालियां भी दी है. ये आईएएस अधिकारी बिहार के  KK Pathak बताए जा रहे है. सोशल मीडिया में इनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अधिकारी रेड लाइट में हार्न बजाने से नाराज नजर आ रहे है. वहीं भाजपा ने आपत्ति जताते हुए IAS KK Pathak को बर्खास्त करने की मांग की है.

 दरअसल, IAS KK Pathak एक बैठक के दौरान हॉर्न बजाने पर इतना भड़क गए कि, उन्होंने डिप्टी कलेक्टर और बिहार की जनता पर गालियों की बौछार कर दिए है. जिसमें वो कहते है, यहां का लोग आदमी है. चेन्नई में आदमी बाएं से चलता है. यहां देखे हो किसी को बाएं से चलते? लाल लाइट पर हॉर्न बजाते देखे हो किसी चेन्नई में किसी को, यहां ट्रैफिक में खड़ा होकर पैं पैं पैं हॉर्न बजाएगा, देखे हो क्या तुमलोग, बेली रोड पर? लाल लाइट पर पैं पैं पैं करेगा. यहां का आदमी क्या आदमी है?

ये खबरें भी जरूर पढ़े-